रुडकी, अगस्त 12 -- लालचंदवाला खानपुर निवासी महिपाल पुत्र मंगता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव का एक परिवार उनसे राजनीतिक रंजिश रखता है। इसी 5 अगस्त को वे अपने घर के मंदिर में पूजा कर रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के आठ लोग वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। पड़ोसी विजयपाल ने उनको बचाने की कोशिश की, तो उससे भी मारपीट की गई। मारपीट के बाद हमलावर भाग गए। खानपुर पुलिस लालचंदवाला निवासी सोनू पुत्र कालू, धर्मेन्द्र उर्फ काला पुत्र विक्रम सिंह, सुमित पुत्र रमेश, सतबीर पुत्र हरफूल, सचिन पुत्र सतबीर, ललित पुत्र सोनू, सन्दीप पुत्र रोहताश और लक्सर के दाबकी निवासी सोनू पुत्र कालूराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...