रामपुर, जनवरी 1 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मंसूरपुर निवासी जाकिर ने शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि 17 दिसंबर की सुबह कुछ लोगों ने उसके बेटे पर ट्रेक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की। आरोप है कि आरोपी शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे है। इस बीच पीड़ित काम से जा रहा था। रास्ते में आरोपियों ने रोक लिया और लाठीं-डंडे,दरांती और पाटल से हमला कर दिया। इसमें उनका बेटा घायल हो गया। बाद में पुलिस ने नूर हसन,उरमान,इंतजार उर्फ शानाबाज,सलमान,शेरू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...