रामपुर, जून 13 -- माहूनागर निवासी रशीदा बेगम अपने बेटे नावेद, मोनिश व मुजाहिद के साथ कार से एक मैयत में शामिल होने के लिए जा रही थीं। इसी दौरान गांव के रास्ते पर मेडिकल स्टोर के पास खड़ी बाइक से कार टच हो गई। इस बात को लेकर गांव के ही साजिद, अरशद मजहर, शाकिर कमर अली पुत्रगण तसद्रुक ने गाली गलौज की और हमलावर हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...