श्रावस्ती, जुलाई 21 -- दहशत -जंगल से सटे गांवों में बंदरों का आतंक -आते जाते लोग पर हमलावर हो रहे बंदर श्रावस्ती, संवाददाता। सोहेलवा जंगल से सटे बसे गांवों में इन दिनों बंदरों का आतंक बना हुआ है। रास्ते पर जा रहे एक बाइक सवार पर बंदर ने हमला कर उसकी पीठ पर काट लिया। इससे बाइक सवार व्यक्ति गंभीररूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिरसिया थाना क्षेत्र के गब्बापुर निवासी निर्मोही (42) पुत्र मंगल सोमवार सुबह बाइक से गांव से कुछ दूर स्थित शांति धाम आश्रम शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहा था। इस दौरान मंदिर के पास पहुंचते ही पेड़ पर बैठा एक बंदर उस पर कूद पड़ा और हमला कर दिया। निर्मोही के चिल्लाने पर आस पास खेत में काम कर रहे लोग लाठी डंडा लेकर दौड़ पड़े और बंदर से निर्मोही को छुड़ाया। इस दौरन मंदिर ने उसके पीठ पर कई जगह काट ल...