बिजनौर, मई 26 -- सोमवार को नगर के मोहल्ला गौहर अली खां निवासी अतीक खान ग्राम पंचायत सलावत नगर के गांव भागीजोत स्थित खेतों पर मजदूरों से काम करा रहे थे। इसी दौरान गुलदार झाड़ियों से निकलकर अतीक खान के पीछे दौड़ पड़ा। किसान ने शोर मचाते हुए ट्यूबवेल के कमरे में घुस गया और अपनी जान बचाई। बाग की रखवाली कर रहे जावेद, ताहिर, सन्दीप, महिपाल तथा रमेश ने एकत्र होकर गुलदार को जंगल की ओर खदेड़ा। आबादी के आसपास गुलदार की चहल कदमी से भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...