बिजनौर, सितम्बर 16 -- नजीबाबाद। बसपा का प्रतिनिधि मंडल गुलदार के हमले से हुई दलित महिला मीरा की मौत पर अंतिम संस्कार में पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। बसपा प्रति मंडल में जिला अध्यक्ष अखिलेश हितेषी एडवोकेट ने प्रशासन के अधिकारियों से कहा जो भी मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता मिल सकती है उसे दिलाए क्योंकि मृतक का परिवार गरीब है और उसे जमीन का पटटा भी दिलाने की मांग की। बसपा प्रति मंडल ने कहा कि क्षेत्र में जिले के अंदर अन्य जिलों से छोड़े गए गुलदारो का आंतक बहुत बढ़ गया है गुलदार नरभक्षी हो गये है जिले में गुलदार द्वारा कई दर्जन मौते हो चुकी हैं और नजीबाबाद क्षेत्र में तीन मौत हाल फिलहाल में हो चुकी है जनता की सुरक्षा के ठोस कदम उठाये | प्रशासन के अधिकारियों ने मृतक के परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता व जमीन का पट्टा दिलाने का आश्वा...