सासाराम, अक्टूबर 9 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। डेहरी-राजपुर पथ पर संस्कृत विद्यालय के समीप बुधवार देर शाम एक घर में पंचायती के दौरान अपराधी दीपक यादव को गोली मार कर मौके से फरार हो गए थे। उसका इलाज वाराणसी में चल रहा है। लेकिन, अब तक हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। घटना से अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों की मानें तो दिन के उजाले में शहर के मकान में आठ से 10 अपराधी किस्म के युवक जमा थे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अतुलेश झा ने बताया कि सरोज यादव व धीरज कुमार ने गोली मारी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...