बहराइच, सितम्बर 16 -- बहराइच। नवाबगंज थाने के राम बट्टी के गुलहरिया गांव निवासनी मैना पत्नी अय्याश के घर में घुसकर हमलावरों ने घर मे घुसकर उसके देवर कमाल पुत्र जलील पर लाठी डंडे बरसाए। मैना बचाने दौड़ी तो उसे भी पटक कर पीट कर घायल कर दिया। घायलों को थाने लाए जाने पर मेडिकल कॉलेज इलाज को भेजा गया है। मैना की तहरीर पर पुलिस ने लियाकत सहित चार को नामजद कर मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...