गोपालगंज, अप्रैल 24 -- कुचायकोट। स्थानीय थाने के मठिया हाता गांव में गुरुवार को कुछ हमलावरों ने तीन युवकों को बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में मठिया हाता गांव निवासी जितेंद्र चौरसिया, यूपी के कुशीनगर जिले के सेवरही थाने के पकड़ी तुरपटटी गांव निवासी प्रभु चौरसिया और विशाल चौरसिया शामिल हैं। आसपास के लोगों ने घायल युवकों को तत्काल स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवकों ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...