लखनऊ, दिसम्बर 24 -- शराब पीने को धन के लेने का मामला, बाजार से घर आ रहा था पीड़ित चार को नामजद कर दर्ज हुई एफआईआर बहराइच, संवाददाता। धन के लेनदेन के विवाद में रास्ते में एक युवक को घेरकर हमलावरों ने बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में चार को नामजद कर केस दर्ज किया गया है। हरदी थाने के बम्भौरी के मजरे भुसैलीपुरवा निवासी सुभाष पुत्र भीखू राम 19 दिसम्बर को शाम पांच बजे भगवानपुर चौराहा से सामान खरीद कर घर आ रहा था। रास्ते में मिले चार लोगों ने उससे शराब पीने को धन मांगने पर इंकार पर हमलावरों ने उसे बेरहमी से पीट कर घायल कर डाला। पीड़ित ने बताया कि लाठी डंडे से बेरहमी से हमले में उसे काफी चोटे आई है। घायल को थाने लाए जाने पर पुलिस ने ननकए, सन्तऊ, रमाशंकर, कोईली को नामजद कर मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

हि...