बिजनौर, जनवरी 30 -- पुलिस ने मुनीर अहमद पुत्र यामीन निवासी शेखान सहसपुर के साथ भूमि विवाद को लेकर सरेआम मारपीट करने की वीडियो वायरल होने के बाद तीनों भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की। उल्लेखनीय रहेगी मुनीर के भाइयों ने मुनीर के साथ कुल्हाड़ी लाठी डंडों के साथ मारपीट की थी। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस अधिकारियों से मिला था। थाना प्रभारी ने अभियोग पंजीकृत करने की जानकारी दी। अन्य समाचार के अनुसार ग्राम हिरनपुरा निवासी कृष्ण कुमार पुत्र नन्हे सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह और उसकी पत्नी सुमन लता खेत पर काम कर रहे थे। तभी ब्रह्म कुमार पुत्र नन्हे सिंह ,हेमंत कुमार पुत्र ब्रह्म सिंह ने उसके साथ मारपीट की और जब उसकी पत्नी सुमनलता उसे बचाने आई तो इन लोगों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। ग्राम गल्लाखेड़ी ...