लखनऊ, मई 13 -- आईआईएम रोड पर रविवार देर रात पेट्रोल पंप कर्मचारियों के हमले से बचकर भागे 23 वर्षीय विशाल यादव की कार के कुचलकर मौत के मामले में पुलिस सीसी फुटेज से हमलावरों को चिह्नित कर रही है। इसके साथ ही आरोपित कार चालक की तलाश में आईआईएम रोड से दुबग्गा तक लगे सीसी कैमरों की तफ्तीश कर रही है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि हमलावरों को सीसी कैमरे की फुटेज से चिह्नित किया जा रहा है। इसके साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। एक टीम हमलवारों की तलाश में लगी है। उनके खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है। दूसरी टीम आरोपित कार चालक की। एक सीसी कैमरे में सफेद रंग की कार हादसे के बाद तेज रफ्तार दुबग्गा की ओर जाते दिखी। कार का नंबर स्पष्ट नहीं है। अन्य मार्गों और हरदोई रोड पर लगे सीसी कैमरों की पड़ताल की जा रह...