अयोध्या, नवम्बर 18 -- अयोध्या संवाददाता। अपर जिला जज रजत वर्मा की अदालत ने रौनाही थाना क्षेत्र के अपराधिक मानव वध के प्रयास के एक मामले में दो अभियुक्तो को दोषी पाया है। दोनों को अपनी अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया। सजा के प्रश्न पर बुधवार को सुनवाई होगी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता विजय कुमार ओझा ने बताया कि रौनाही थाना क्षेत्र के रामनगर धौरहरा गांव में 3 अप्रैल 2018 की रात ट्यूबवेल पर खेत सीचने गए राम सुंदर की सिंह गांव के ही नवरंग प्रताप सिंह के साथ लेटे थे। रात लगभग 2:30 बजे सड़क की तरफ से किसी ने नवरंग के सिर पर वार कर दिया। राम सुंदर पर भी हमला किया गया। जिसमें जिससे नवरंग मौके पर बेहोश हो गए। नवरंग का कहना था कि उन्होंने पलट कर देखा तो पता चला कि हमला पवन सिंह तथा सुभाष सिंह ने किया है। प्रकरण में रिपोर्ट राम सुंदर सिंह ने दोनों के ...