रांची, अक्टूबर 12 -- रांची, संवाददाता। हमर अधिकार मंच के बैनर तले आरटीआई दिवस पर रविवार को एक प्रशिक्षण सह जागरुकता कार्यक्रम हुआ। आरटीआई कानून को लागू हुए 20 वर्ष पूरे होने पर आरटीआई रिसोर्स पर्सन सह अधिवक्ता दीपेश निराला ने झारखंड के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों को सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की जानकारी दी। उन्होंने झारखंड राज्य सूचना आयोग में 2022 से अब तक सूचना आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने पर चिंता व्यक्त की और सरकार से शीघ्र नियुक्ति की मांग की। कार्यक्रम में उमाशंकर सिंह, अपराजिता मिश्रा, ममता वर्मा, सुनीता मेहता, राजेश कुमार, चंदन सिंह, विनोद जैन बेगवानी सहित कई प्रतिभागी शामिल हुए। मंच संचालन संतोष मृदुला ने किया और धन्यवाद ज्ञापन दलबीर सिंह ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...