गिरडीह, दिसम्बर 14 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। कड़ाके की ठंड को देखते हुए धनवार प्रखंड के हमरोडीह में शनिवार को बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास की अध्यक्षता में कंबल वितरण की शुरुआत की गई। मौके पर बीडीओ, मुखिया रेणू कुमारी, पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी ने संयुक्त रुप से दर्जनों जरुरतमंदों को कंबल दिया। इस बाबत बीडीओ ने बताया कि कंबल ब्लॉक में आ गया है। सभी मुखिया अपने पंचायत के लिए कम्बल रिसीव कर अपने पंचायत ले जायें और अपने पंचायत के जरूरतमंदों के बीच स्वयं के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को बुलाकर कंबल वितरण करना सुनिश्चित करें। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव व लाभुक शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...