मोतिहारी, मई 16 -- आदापुर, एक संवाददाता। एक ऐसा दर्दनाक हादसा, जिसे देख रोंगटे खड़े हो जा रहे थे।सभी की आँखें नम रही और सजल नेत्रों से एकटक तीन बच्चियों के जले शवों को देख महिलाएं चत्किार कर रही थी। इस बीच जलकर मरी तीनों मासूम बेटियों की मां ममता कुमारी बेसुध थी। उसके करुण चत्किार व क्रंदन से आस पास के वातावरण काफी गमगीन है। बार- बार बेटियों के मासूम चेहरे और जलने के दर्दनाक वाकयें को याद कर वह रो पड़ती है। बकौल ममता- हमर रनिया लोगन के प्राणवा कैसे निकलल होई रे दादा... जैसे मार्मिक शब्द सबको रुलाने के लिए काफी है।पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के मठिया गाँव निवासी राम बाबू साह की पत्नी ममता कुमारी पति के दल्लिी कमाने जाने के बाद अपने मायके चली आई और तीनों मासूम बेटियां भी साथ थी। सबकुछ सामान्य चल रहा था। इसी बीच गुरुवार की स...