सिमडेगा, अगस्त 30 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। कोलेबिरा पुलिस ने हब्बा डब्बा जुए के खेल के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने रामजड़ी साप्ताहिक बाजार में हब्बा डब्बा खेल की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया। मौके पर हब्बा डब्बा खेलते हुए और खिलाते हुए पुलिस ने दो ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में चटकटोली गांव निवासी दिलीप सिंह और पाहनटोली निवासी सरबांद नायक शामिल है। पुलिस ने बाजार से प्लास्टिक का बना हुआ हब्बा डब्बा खिलाने हेतू चित्र, छह डायस गोटी, 2600 रुपए नगद राशि और एक टोपी बरामद किया है। थाना प्रभारी हर्ष कुमार साह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो को कांड संख्या 73/25 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विदित है कि हिंदुस्तान ने करीब एक पखवाड़ा पूर्व रामजड़ी बाजार में हब्बा डब्बा का खेल शुरु होने से संबंधित खबर प्रकाशित की थी। खब...