बरेली, अप्रैल 26 -- थाना मुजरिया के गांव कैचुलिया के कप्तान सिंह अपनी ससुराल ग्राम फुंदननगर आए हुए थे। वह सुबह अपनी पत्नी बीना और बच्चे खुशी, शीतल, राधिका, दामिनी, शिवदेई, काजल, चंचल, रचित के साथ सभी बाइक से बनाई गई ठेलिया में पहले गेहूं भरे और उसमें सभी को बैठाकर आंवला आ रहे थे। तभी रास्ते में नूरपुर मढ़ी के समीप अचानक उनकी ठेली का हफ टूट गया और ठेलिया पलटकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार 10 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी आंवला पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...