उरई, अप्रैल 9 -- उरई। शासन के निर्देश पर जिले भर में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के अभियान जारी है। साथ ही एक हफ्ते के अंदर 121 ई रिक्शा के चालान हो चुके हैं। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। शासन के आदेश के अनुक्रम में जिले भी में परिवहन विभाग की टीमें लगातार अभियान चला रही हैं। एआरटीओ प्रशासन सुरेश कुमार ने बताया कि एक से आठ अप्रैल तक टीमों द्वारा संयुक्त रुप से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बिना पंजीयन, बिना वैध प्रपत्रों, बिना हाइ सिक्योरिटी नम्बर प्लेट या बिना वैध चालक लाइसेंस व नावालिगों द्वारा ई-रिक्शा का संचालन करने के अभियोग में अभियान चलाकर 124 ई-रिक्शा के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई है। साथ ही ई-रिक्शा चालकों को बिना वैध प्रपत्रों के ई-रिक्शा का संचालन न करने और क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठायें न बैठाये जाने के स्...