उत्तरकाशी, मई 11 -- मोरी तहसील मुख्यालय से 15 किमी दूर स्थित हनोल मंदिर के पास रविवार सुबह पैर फिसलने के कारण एक युवक टौंस नदी में बह गया। काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार मोरी के जखोल गांव का दिनेश पुत्र हरिपाल रविवार सुबह साढ़े 6 बजे हनोल मंदिर के दर्शन के लिए गया था। इस दौरान वह टौंस नदी के हाथ पांव धोने गया। जहां उसका पैर फिसल गया और वह टोंस नदी में गिर गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मोरी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान में जुटी है। लेकिन देर शाम तक युवक का पता नहीं चल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...