भागलपुर, जुलाई 24 -- प्रखंड क्षेत्र के चांयचक कालीघाट, ममलखा में गंगा नदी का भीषण कटाव जारी है। बुधवार तड़के हनुमान मंदिर और एक विशाल पीपल का पेड़ गंगा के कटाव में समा गया। मंगलवार को ही यह क्षेत्र कटाव की चपेट में आ चुका था, जब पेड़ के नीचे की मिट्टी बह गई थी। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि पीपल का पेड़ और हनुमान मंदिर पूरी तरह पानी में डूब गए। इसके अलावा, लगभग 200 फीट पीसीसी सड़क, बिजली के खंभे और तार भी कटाव में बह गए। कटाव के कारण चांयचक के समीप आधा दर्जन मकान खतरे में हैं। पीपल के पेड़ के गिरने के बाद गंगा का पानी चांयचक और ममलखा गांव की ओर बढ़ने लगा, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। फ्लड फाइटिंग विभाग ने बांस-बल्ली और बोरियों से कटाव को रोकने की कोशिश की, लेकिन तेज धारा के कारण ये उपाय नाकाम रहे और बोरियां पानी में डूब गईं। फ्ल...