बेगुसराय, फरवरी 23 -- बीहट। हर्ल के मुख्य द्वार के समीप स्थित बाबा बजरंगबली मंदिर के पुजारी 62 वर्षीय रामनुनू पाठक का ह्दयाघात की वजह से शनिवार की शाम निधन हो गया। श्रीहनुमान जी के संध्या पूजन के बाद वे मंदिर परिसर में ही अचेत होकर गिर पड़े। लोग जब तक उन्हें इलाज के लिए ले जाते, उनकी मौत हो गई। वे सदर प्रखंड के लोदीडीह गांव के रहने वाले थे। विजय कुमार सिंह, रामाधार सिंह, कुंदन कुमार, नीतेश कुमार, पंकज कुमार, अशोक सिंह समेत अन्य ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल-माला अर्पित किया। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...