गढ़वा, अप्रैल 30 -- चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर का सातवां स्थापना दिवस बुधवार को अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर कोई भगवान बजरंगबली के दर्शन कर अपने जीवन में सुख-शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना कर रहा था। पूजन समारोह की शुरुआत पंडित राकेश कुमार पाठक ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच की। उन्होंने श्रद्धाभाव से हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर उन्हें भोग अर्पित किया। पूरे परिसर में जय श्री राम और बजरंगबली की जय का जयघोष गूंजते रहा। उससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय बन गया। मंदिर कमेटी के नेतृत्व में भव्य महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। उसमें श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। यह आयोजन दिनभर चलता रहा। मौके ...