सीतापुर, मई 24 -- लहरपुर, संवाददाता। ज्येष्ठ माह के द्वितीय शनिवार को नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह विभिन्न हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। हनुमान मंदिरों में प्रातः काल से ही भक्तों की भारी भीड़ बजरंगबली भगवान की पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ी। द्वितीय शनिवार को नगर के श्री संतोषी माता मंदिर और नवीन पुलिस चौकी केसरीगंज व ग्राम नवी नगर स्थित शिव मंदिर कटरा पर ग्राम प्रधान गुल जहां द्वारा आयोजित भडारों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। संतोषी माता मंदिर व पुलिस चौकी केशरीगंज में भंडारों की शुरुआत भगवान बजरंग बली की विशेष पूजा अर्चना कर की गई। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव, कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी मनोज गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...