गाज़ियाबाद, अगस्त 10 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। शिवमय भारत मिशन के तहत रविवार को अर्थला स्थित हनुमान पार्क में 21 बेलपत्र के पौधे लगाए गए। पार्क को खास तौर पर बेलपत्र के पौधों के लिए तैयार किया गया, ताकि इन्हें बड़े होकर वृक्ष का रूप दिया जा सके। सभी ने मिलकर पौधों को रोपा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पांडेय, क्षेत्रीय पार्षद मनोज पाल, पूर्वांचल समिति के अध्यक्ष सुजीत तिवारी, महासचिव विनोद अकेला और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...