भदोही, सितम्बर 21 -- भदोही, संवाददाता। शहर के मर्यादपट्टी स्थित रामलीला में शुक्रवार की रात को सबरी मिलन, हनुमान-सुग्रीव मिलन, बाली वध, अशोक वाटिका, लंका दहन लीलाओं का मंचन किया गया। शाम से ही लीला प्रेमियों की भीड़ आनी शुरू हो गई थी, जो समय के बाद बढ़ती गई। माता सीता की खोज करते हुए श्रीराम सबरी के यहां पहुंचते हैं। जहां पर उन्हें भक्ति के प्रकार के बारे में बताते हैं साथ ही झूठा बेर चखकर समाज को संदेश देते हैं। सीता जी के बारे में पूछने पर सबरी ऋसमुख पर्वत पर जाकर सुग्रीव से मिलने को कहती हैं। प्रभु राम, लक्ष्मण उस ओर चल पढ़ते है। राम और लक्ष्मण को देखकर कुछ वानर सुग्रीव को जाकर बताते हैं। सुग्रीव उनके बारे में पता लगाने के लिए हनुमान जी को भेजते हैं। हनुमान जी ब्राह्मण का वेश बनाकर राम और लक्ष्मण के पास पहुंचते हैं। संस्कृत में बात कर ...