पिथौरागढ़, नवम्बर 7 -- पिथौरागढ़। जाख रामलीला में हनुमान के लंका दहन से लेकर अंगद-रावण संवाद तक का मंचन हुआ। बीते दिन जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद,भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी,मेयर कल्पना देवलाल मुख्य अतिथि रहे। हनुमान की भूमिका भुवन भट्ट,अंगद की संतोष भट्ट,रावण की भूमिका अभिनव भट्ट ने निभाई। वक्ता मैनेजर लीलांबर भट्ट,हारमोनियम में राजेंद्र भट्ट व तबले में सुभाष भट्ट ने संगत दी। इस दौरान मीडिया प्रभारी मदन मोहन भट्ट,बास्ते जिला पंचायत सदस्य भावना लोहिया,शंकर खडायत,सूरज गिरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...