संभल, सितम्बर 30 -- श्रीराम लीला कमेटी के तत्वावधान में नगर पालिका मैदान में श्रीराम लीला का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को आचार्य प्रमोद कृष्णम् द्वारा भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर श्री राम दरबार की आरती उतारी। श्री रामलीला मंचन के व्यास जी बताते हैं कि लंका दहन का मंचन श्री रामलीला का एक महत्वपूर्ण और रोमांचक हिस्सा है, जिसमें पवन पुत्र हनुमान द्वारा लंका जलाने की घटना को नाटकीय रूप से प्रस्तुत किया जाता है। तदुपरांत कलाकारों द्वारा मंचन प्रारंभ किया जाता है जिसमें दर्शाया गया है कि हनुमान जी माता सीता की खोज में लंका पहुंचते हैं। जहां वह अशोक वाटिका को तहस-नहस कर देते हैं। जब सैनिकों द्वारा यह सूचना रावण तक पहुंचती है तो वह अत्यधिक क्रोधित हो जाता है।तब रावण अपने पुत्र को सैनिकों के साथ हनुमान को बंदी बनाने के लिए भेजता...