फरीदाबाद, अक्टूबर 28 -- फरीदाबाद। नगर निगम प्रशासन ने हनुमान नगर इलाके में पेयजल आपूर्ति सुधारने पर काम शुरू करने जा रहा है। इसके लिए नगर निगम प्रशासन यहां पर छह ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। अगले माह के अंत तक यहां ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू होने की उम्मीद है। निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने इस कार्ययोजना को मंजूरी दे दी है। निगम प्रशासन हनुमान नगर में पेयजल आपूर्ति में सुधार के लिए हनुमान नगर की सिंगला वाली गली, गली नंबर-आठ, गली नंबर-तीन, गली नंबर छह, हरी नगर 45 फीट रोड, पूनम वाली गली खेड़ी रोड के पास टयबवेल लगाएगा। ट्यूबवेल लगाने के लिए निगम प्रशासन ने 21 लाख 63 हजार 108 रुपये का बजट मंजूर किया है। बजट मंजूर होने के बाद निगम प्रशासन ने टेंडर लगा दिया है। चार नवंबर के बाद निगम प्रशासन ट्यूबवेल लगाने के लिए कंपनी से अनुबंध कर लेगा। इसके बाद यहां ट...