सीतापुर, मई 20 -- नैमिषारण्य। ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को तीर्थ नैमिषारण्य स्थित हनुमान गढ़ी सहित विभिन्न हनुमान मंदिरों में हनुमान भक्तों ने दर्शन-पूजन किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पौराणिक चक्रतीर्थ और आदिगंगा गोमती में आस्था की डुबकी लगाई और शक्तिपीठ मां ललिता देवी के मंदिर जाकर दर्शन-पूजन किया। तीर्थ नगरी के पंचमुखी हनुमान मंदिर, गायत्री पीठ में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, कालीपीठ स्थित वरदानी हनुमान मंदिर, श्रीकेसरी नंदन हनुमान मंदिर, 11 मुखी हनुमान मंदिर में हवन पूजन के साथ ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। मंदिरों में सुंदर काण्ड पाठ सहित अन्य तमाम धार्मिक अनुष्ठान होते रहे। हनुमान गढ़ी और कालीपीठ स्थित वरदानी हनुमान मंदिर में रामभक्त हनुमान जी को सवामनी चोला अर्पित किया गया। हनुमान गढ़ी पर महंत पवन दा...