बदायूं, दिसम्बर 10 -- बिल्सी। नगर के श्री बालाजी भक्ति धाम पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने हनुमान जी का भव्य श्रृंगार कर हनुमान अष्टक का पाठ किया। श्रद्धालुओं ने बताया कि हनुमान अष्टक का नियमित पाठ जीवन में आने वाले संकटों को दूर करने में अत्यधिक प्रभावी माना जाता है। मान्यता है कि इस स्तोत्र के पाठ से भय, विघ्न और नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं तथा मन में साहस और आत्मविश्वास का संचार होता है। श्रद्धालुओं का कहना है कि हनुमान अष्टक की प्रत्येक पंक्ति भक्त को मानसिक शक्ति प्रदान करती है और जीवन की परेशानियों से लड़ने का उत्साह बढ़ाती है। इधर, नगर के संकट मोचन दरबार एवं शिव शक्ति भवन मंदिर में भक्तों ने बाबा का श्रृंगार कर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...