हरदोई, अप्रैल 13 -- हरदोई। श्रीराम जानकी मंदिर नवीन गल्ला मंडी में श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने पूजन अर्चन वंदन व प्रार्थना स्तुति कर अपने अपने परिवार के कुशलता, सुख समृद्धि, संपन्नता व शांति के लिए हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की। मंदिरों को विद्युत झालरों से सजाया गया। पूरे दिन भक्ति गीत बजते रहे। शहर में जगह जगह गलियों में भी सुंदरकांड का पाठ किया गया। सभी भक्तों ने सामूहिक रूप से सुंदरकांड पाठ व हनुमान चालीसा का पाठ बड़े भक्ति भाव से किया। हनुमान जी महाराज का पूजन व महा अभिषेक राकेश अग्रवाल ने दूध, दही, घी, मधु और चीनी तथा पंचामृत से महाअभिषेक व स्नान कराया। पूजन वैदिक मंत्र द्वारा षोडशोपचार विधि से पुजारी मैथिली शरण शास्त्री ने संपन्न कराया। भजनों के द्वारा श्री हनुमान जी महाराज का जन्म उत्सव ...