पाकुड़, अप्रैल 12 -- हिरणपुर। मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में हनुमान जयंती का त्योहार शनिवार को हर्षेाल्लास के साथ मनाया गया। मुख्यालय के सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली। जहां श्रद्धालुओं ने मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूरा इलाका भक्तिमय बना रहा। मुख्यालय के अलावे देवपुर, तोड़ाई, धोवाडांगा, दुलमी, डांगापाड़ा आदि स्थानों में स्थित मंदिरों में भगवान हनुमान की पूजा पाठ विधि विधान पूर्वक की गई। मंदिरों में पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जबकि धोवाडांगा में सुबह पूजा पाठ के बाद संध्या के समय कीर्तन का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...