कोडरमा, अप्रैल 11 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। शहर के धार्मिक संगठन श्री हनुमान संकीर्तन मंडल द्वारा आयोजित श्री हनुमान जयंती के 44वें वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन शुक्रवार को धूमधाम से भव्य शोभा यात्रा निकलेगी। प्रातः 7 बजे शुरू होने वाले शोभा यात्रा का आरंभ व अगुवाई मुख्य रूप से उपस्थित ध्वजाधारी धाम के महंत श्री श्री 108 महामंडलेश्वर महाराज करेंगे। भव्य शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाने में मंडल के पदाधिकारी, सदस्यों सहित शहर के श्रद्धालुजन भारी संख्या में उपस्थित होंगे। आकर्षक पोशाक व पताकों के साथ जय श्री राम के गगनचुंबी नारों के साथ शोभायात्रा कोडरमा स्टेशन रोड से झंडा चौक होते हुए राजगढ़िया रोड, पूर्णिमा टॉकीज से होकर पुनः कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...