शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- पुवायां। पुवायां कस्बे के महावीर स्वामी मंदिर बगिया परिसर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बालाजी महाराज का भव्य दरबार सजाया गया। मेंहदीपुर श्री बालाजी मंदिर से लाई गई अखंड जोत को भव्य दरबार में स्थापित किया गया। कार्यक्रम में कानपुर से पहुंचे प्रसिद्ध भजन गायक दीपांशी तिवारी और देवा मुरादाबादी ने अपने सुंदर भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बालाजी महाराज के भव्य दरबार में जहां एक ओर भजन गायकों ने श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया तो वहीं दूसरी ओर हनुमान जी महाराज और भैरवनाथ महायुद्ध का मंचन श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा। हनुमान जन्मोत्सव पर बालाजी महाराज का भव्य दरबार सजाकर जागरण का आयोजन किया गया। बालाजी महाराज के जागरण के बाद रविवार को महावीर स्वामी मंदिर बगिया में अख...