संभल, अप्रैल 24 -- श्रीहनुमान जन्मोत्सव पर नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा में मेंहदीपुर बालाजी दरबार समेत बागेश्वर बाबा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। वहीं शिव अखाड़ा व हनुमान जी के रूप में सजे कलाकारों ने भी दर्शकों का मन मोहा। बैंड-बाजों व डीजे से निकल रहीं भक्तिगीतों की धुनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे करीब इसलामनगर रोड स्थित अनाज मंडी परिसर स्थित लक्ष्मी-नारायण मंदिर से पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खडगवंशी ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। करीब एक दर्जन से भी अधिक झांकियों के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में शामिल लांगुरिया संग माता महाकाली का खेलता अखाड़ा तथा हनुमान रूप में सजे कलाकार दर्शकों का मन मोह रहे थे। श्रीबालाजी का दरबार व बागेश्वर धाम बाबा की झांकी के आसपास श्रद्धालु नाचते-गाते चल...