गाज़ियाबाद, अप्रैल 12 -- ट्रांस हिंडन। हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को शहर में जगह-जगह आयोजन हुए। मंदिरों में भी लोगों ने अंजनि पुत्र को नमन किया। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लगना शुरू हो गई। भक्त हाथ में चोला, प्रसाद और मालाएं लेकर हनुमान मंदिर पहुंचते रहे। ट्रांस हिंडन में जगह-जगह भंडारे, कीर्तन, शोभायात्रा जैसे धार्मिक आयोजन किए गए। शालीमार गार्डन स्थित त्रिवेणी धाम मंदिर से महंत पंडित मदनमोहन के नेतृत्व में बड़े ही धूम-धाम से शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का फूल बरसाकर लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। यात्रा में राजस्थानी बैंड के साथ देवी-देवताओं की भव्य झाकियां शामिल रहीं। शोभा यात्रा के समापन पर एक भंडारे का आयोजन भी किया गया। साहिबाबाद स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए हनुमान...