टिहरी, अप्रैल 12 -- जिलेभर में हनुमान जन्मोत्सव को भक्तों ने धूमधाम से मनाया। भक्तों ने भावपूर्वक उत्साह से महावीर हनुमान की पूजा-अर्चना कर भव्य शोभायात्रा निकाली। इस दौरान प्रसाद वितरण किया गया। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना पर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ कर हनुमान से समाज की कुरीतियों को नष्ट करने की कामना की है। भक्तों ने नई टिहरी शहर में शोभायात्रा निकालकर भजन-कीर्तन किया। दुर्गा शक्ति पीठ के पंडित राजेंद्र प्रसाद चमोली ने बताया इस पर्व का महत्व केवल धार्मिक नहीं बल्कि समाज की एकता एवं भक्ति को बढाने का भाव पैदा करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...