कोडरमा, फरवरी 24 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । श्री हनुमान संकीर्तन मंडल द्वारा दो दिनी श्री हनुमान जयंती और मंडल का 44वें वार्षिक को लेकर श्री अग्रसेन भवन में रविवार को बैठक हुई। इसमें 11 और 12 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। जयंती कार्यक्रम अड्डी बंगला रोड स्थित रामगोपाल केदारनाथ फैक्ट्री परिसर में संपन्न होगा। बैठक में कहा गया कि पहले दिन भव्य शोभायात्रा और सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद स्थानीय और बाहरी कलाकार भजन संध्या का शुभारंभ करेंगे। बैठक में मंडल पदाधिकारियों और सदस्यों को कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न दायित्व सौंपे गए। शोभायात्रा व्यवस्था का जिम्मा गौतम पांडेय, अभिषेक पांडेय, सुशील सिन्हा, विकास अग्रवाल और राकेश सिंह राजपूत को दिया गया। संचालन की जिम्मेदारी गौतम पांडेय, राकेश कपसिमे...