बहराइच, मई 20 -- तेजवापुर। मंगलवार को ग्रामीण इलाकों में सुबह से घरों व मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ हुआ। मंगलवार को टिकोरा पर कंधाई यादव की ओर से छोला चावल,खैराबाजार में जगदीश जायसवाल बाबा की ओर से शरबत,पाठक पट्टी में बडकन तिवारी के आरो प्लांट पर छोला,चावल का प्रसाद वितरण हुआ। इसके साथ साथ-साथ बंजारी,गोलवाघाट,चेतरा,बेडनापुर, रमपुरवा, गोसाईगंजा,मरौचा,बौंडी, साई गांव ,नौशहरा,मैलासरैया समेत विभिन्न स्थानों पर लंगर लगा। टिकोरा निवासी रवींद्र कुमार साहू अपने मेडिकल स्टोर पर विशाल भंडारे का आयोजन कराया। सभी ने बजरंगी बली की पूजा अर्चना की। इसके बाद छोला पूडी और नुकती का वितरण किया। इस मौके पर मनोरमा साहू, दिव्यांशु साहू,अनिका साहू, हर्ष वर्धन सिंह,रिषा साहू,आभा सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...