पटना, दिसम्बर 7 -- श्री बालाजी सुंदरकांड समिति की ओर से श्री बालाजी महाराज का अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन 13 से 21 दिसम्बर तक श्री श्याम मंदिर बहादुरपुर में होगा। यह जानकारी बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने दी। अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम पटना में दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य यजमान संजय सीमा अग्रवाल होंगे। 13 दिसंबर को 51 जोड़ों द्वारा सुबह सामूहिक पूजन एवं पाठ होगा। मौके पर समिति के कन्हैया अग्रवाल, नरेश गोयनका, डॉ. राधेश्याम शर्मा, गोविंद सिंघल, पवन गोयल, सौरव सिंघनियाजी, दीपक राजगढ़िया, सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...