नई दिल्ली, जून 2 -- कॉमेडियन गौरव गुप्ता के यूएस, कनाडा, यूके टूर के एक शो की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें उन्होंने पाकिस्तान से कॉमेडी देखने आए एक दर्शक को जमकर रोस्ट किया। गौरव ने हिंट में कहा कि उन लोगों को कश्मीर नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं गौरव ने हसन नाम के पाकिस्तानी से कहा कि हनुमान चालीसा सुनाए। भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच यह क्लिप इंडिया ही नहीं बल्कि कुछ पाकिस्तान के लोग भी पसंद कर रहे हैं।जब पता चला पाकिस्तानी है दर्शक क्लिप में देख सकते हैं कि गौरव को शो के बीच पता चलता है कि उनके दर्शकों में पाकिस्तान से कोई आया है। वह पूछते हैं, 'पाकिस्तानी भी आए हैं?' गौरव पाकिस्तानी दर्शक से बात कर रहे होते हैं तभी इंडिया के लोग हूटिंग करने लगते हैं। दर्शकों के बीच कोई बोलता है 'सिंदूर'। गौरव इंडिया के लोगों से बोलते हैं, बदतमी...