हापुड़, नवम्बर 10 -- हिंदू रक्षा दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। बताया गया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और हिंदू समाज को एकजुट करना है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी भैय्या ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठित होकर ही हम अपनी संस्कृति की रक्षा कर सकते हैं। संगठन मंत्री अमित प्रजापति ने संगठन के लक्ष्यों और सांस्कृतिक जागृति पर बल दिया। सन्नी बजरंगी और युवा मोर्चा अध्यक्ष सुजल सक्सेना सहित कई प्रमुख पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर जिला प्रभारी रविंद्र शर्मा, पवन राघव, मोहित उपाध्याय समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...