बदायूं, जुलाई 3 -- अरिहंत वृक्षारोपण समिति के पदाधिकारियों ने के मोहल्ला संख्या एक स्थित प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में समिति द्वारा वेलपाती, जामुन, अमरूद, समी, सहजन के पौधों का रोपण किया। अर्चित वार्ष्णेय ने कहा कि हमारे वायुमंडल में अत्यधिक कार्बन डाइऑक्साइड जमा हो रही है, जो जलवायु परिवर्तन में योगदान दे रही है। पेड़ इसको अवशोषित करते हैं, कार्बन को हटाते हैं और संग्रहीत करते हैं जबकि ऑक्सीजन को वापस हवा में छोड़ते हैं। इस मौके पर केशव वार्ष्णेय, अनुज वार्ष्णेय, देव ठाकुर, वंश गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...