बांदा, सितम्बर 13 -- बांदा। संवाददाता दिव्य अध्यात्म राष्ट्र सेवा मिशन एवं दिव्य श्रीराधा सखी मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्री हनुमान कथा से पहले शोभा यात्रा निकाली गई। छोटी बाजार स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित श्रीहनुमान कथा के शुभारंभ पर शनिवार को कथास्थल से शोभायात्रा का आगाज हुआ। दिव्य श्रीराधा सखी मंडल की प्रभारी सुनीता गुप्ता ने बताया कि श्रीहनुमान कथा का आयोजन 13 से 17 सितंबर तक दोपहर 3.30 बजे से 6.30 बजे तक होगा। पहले दिन कथा वाचक डा.अनिरुद्ध महाराज ने कथा का महात्म्य सुनाया। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता, अनुराधा गुप्ता, अंजू सिंह, सुनीता गुप्ता, शोभा, जागृति वर्मा, गीता, चन्द्रमोहन बेदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...