रुडकी, जनवरी 22 -- रुड़की। विश्व हिंदू परिषद के की ओर से श्रीराम लीला समिति की ओर से कृष्णानगर स्थित श्रीराम पार्क में चार दिन से चल रही श्री हनुमान कथा का गुरुवार को समापन किया गया। श्री हनुमान कथा में धर्म, संस्कार एवं सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया गया। कथा वाचक विहिप के प्रांत सत्संग प्रमुख राजेंद्र सैनी रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं को भगवान श्री हनुमान के चरित्र, भक्ति, बल, बुद्धि एवं मर्यादा का भावपूर्ण संदेश दिया। हनुमान कथा के चारों दिन धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन एवं आरती का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...