अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़। हनुमानपुरी क्षेत्र में मंगलवार को बिजली आपूर्ति दिनभर लोगों को सताती रही। बार-बार ट्रिपिंग होने से मोहल्ले के लोग परेशान रहे। यही हाल प्रतिभा कॉलोनी और सराय रहमान का भी रहा, जहां घंटों तक बिजली आने-जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं हो रहा है। होली चौराहा मसुदाबाद पर तो खतरा और बढ़ गया है। यहां बिजली का पोल जड़ से तीन ओर से पूरी तरह गल चुका है, जो मकान की दीवार के सहारे टिका हुआ है। क्षेत्रीय लोगों ने आशंका जताई कि कभी भी यह गिरकर बड़ा हादसा कर सकता है। क्षेत्रवासियों ने बिजली विभाग से आग्रह किया है कि जनहित में शीघ्र पोल को बैल्डिंग करवा दिया जाए या नया पोल लगवाया जाए, ताकि संभावित दुर्घटना टाली जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...