लोहरदगा, अप्रैल 29 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा सेन्हा प्रखंड के एकागुड़ी में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन मंगलवार को वेदी पूजन के पश्चात भक्तों द्वारा हनुमानजी के विग्रह का नगर भ्रमण कराया। आचार्य अरविन्द पाठक,पंकज पाठक और संजीत पाठक के नेतृत्व में जय श्री राम,जय बजरंगबली का उद्घोष करते हुए गाजे-बाजे के साथ नाचते थिरकते हुए सैकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष और बच्चे तथा नौजवान भक्त गण शामिल हुए। आचार्य पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि विधान के साथ विधिपूर्वक पांचांग पूजन कराकर भगवान महावीर जी का अधिवास कराने के उपरान्त वेदी पूजन करा कर हनुमानजी को स्थापित करने के लिये नगर भ्रमण कराया गया। आयोजन समिति के सचिव जयचंद्र ठाकुर और सतीश मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग और भक्तों के समर्पण से मंदिर निर्माण क...