मिर्जापुर, अक्टूबर 4 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जिगना बारी गांव में बीती रात मनबढ़ चोरों ने हनुमान मंदिर से चांदी का कीमती मुकुट पार कर दिया। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय सिंह ने मौके पर जांच-पड़ताल किया। प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं हनुमान जी का कीमती मुकुट चोरी होने को लेकर श्रद्धालु भक्तों में गहरा रोष व्याप्त है। आसपास के लोगों ने बताया कि भक्तों ने 51 हजार रुपये में मुकुट खरीदकर दान किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...