प्रयागराज, जून 5 -- प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 के बाद बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर के दूसरे चरण का कार्य ठप हो गया है। तकरीबन 38 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस महत्वाकांक्षी परियोजना के दूसरे फेज में गर्भगृह के अंदरुनी निर्माण सहित कई अहम कार्य किए जाने थे, जिन्हें जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था। हालांकि महाकुम्भ संपन्न होते ही परियोजना पर जिम्मेदारों का ध्यान कम हो गया और निर्माण कार्य रुक गया। पहले चरण में भी दीवारों की प्लास्टरिंग और सजावट का काम अधूरा है। जगदीश रैंप की ओर का गेट अधूरा छोड़ श्रमिक लौट गए, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में असंतोष देखा जा रहा है। काम अधूरा होने के कारण मंदिर परिसर तक जाने वाले प्रवेश मार्ग के आसपास का रास्ता भी ठीक नहीं है। सेना की आपत्ति के बाद रुका था काम मंदिर क्षेत्र से सटी सेना की भूम...